PURE TONE AUDIOMETRY (P.T.A)
ऑडियोमेट्री टेस्ट व्यक्ति के सुनने की क्षमता की जांच करने के लिए किया जाता है। यह नियमित हेल्थ चेक अप के दौरान भी किया जा सकता है। यह टेस्ट तब अनिवार्य हो जाता है, जब किसी व्यक्ति को लगातार सुनने में तकलीफ हो रही हो।
कम सुनाई देने के कई कारण हो सकते हैं,जैसे:
»जन्म दोष
»कान में संक्रमण
»कान में चोट
»अंदरूनी कान के रोग
»लगातार ऊंची आवाजें सुनना
»कान का परदा फटना
अंदरुनी कान के अंदर किसी प्रकार के घाव या रोग आदि के कारण होने वाले बहरेपन को सेंसरीन्यूरल हीयररिंग लोस कहा जाता है। यह तब भी हो सकता है जब कोक्लिया की हेयर सेल्स ठीक प्रकार काम न कर पाएं या ध्वनि के सिग्नल मस्तिष्क तक पहुंचाने वाली नसें क्षतिग्रस्त हो जाएं। ऐसी स्थितियों में बहरापन स्थायी रहता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह एक मध्यम से गंभीर स्थिति ही होती है।